नवम्बर 2017 करेंट अफेयर्स
नवम्बर 2017 करेंट अफेयर्स पीडीएफ फाइल में सामायिक घटनाएँ, महत्वपूर्ण तिथि व दिवस, चर्चित पुस्तकें, चर्चित व्यक्ति, चर्चित स्थल, व्यक्तियों की नियुक्तियाँ, व्यक्तियों के इस्तीफे, निधन व मृत्यु, देश-विदेश की घटनाएँ, योजनाएँ और परियोजनाए, पत्रिकाओ के रिकॉर्ड, राज्य सम्बंधित घटनाएँ, खेल सम्बंधित तथ्य, राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान आवंटन, ज्ञान - विज्ञान, पारिस्थितिकी पर्यावरण, रक्षा - सुरक्षा, यात्रा और परिवहन, गठित आयोग व समिति के अध्यक्ष का ब्योरा, नवम्बर महीने के महत्वपूर्ण दिन और दिवस तथा अन्य परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर सम्मिलित हैं l
नवम्बर 2017 करेंट अफेयर्स के विशेष पॉइंट
- श्रीलंका के बंदरगाह शहर हंबनटोटा में 1200 घरों का निर्माण भारत कराएगा
- चीन ने विश्व की प्रथम Track-Less Train का प्रदर्शन किया
- भारत के पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए CEO और MD सुरेश सेठी नियुक्त हुए
- वैश्विक पासपोर्ट पावर रैंक 2017 में भारत को 75वा स्थान प्रदान किया
- भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौशल केंद्र नई दिल्ली में स्थापित किया
- प्रथम ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद की स्थापना नई दिल्ली में की
- रंजीत कुमार ने भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल के पद से इस्तीफा दिया
- पुरुष एकल वर्ग में डेनमार्क ओपन खिताब जीतने वाले भारतीय शटलर किदंबी श्रीकांत
- अरुणाचल प्रदेश में ‘कमले’ नामक 23वा एक नया जिला बनाया
- वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार से अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स को नवाजा गया
- मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में “भवान्तर भुगतान योजना” का शुभारंभ किया
- इंद्रा युद्ध अभ्यास भारत और रूस के मध्य हुआ
- यूनेस्को के नए महानिदेशक के रूप में “ऑड्रे एज़ोले” नियुक्त हुए
- “मित्र शक्ति 2017” 5वा संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और श्रीलंका के मध्य हुआ
- यूनेस्को की सदस्यता को संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल ने त्याग दिया
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत की जीडीपी विकास दर 6.7% अनुमानित किया
- राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 155 के तहत जगदीश मुखी असम के राज्यपाल नियुक्त हुए, बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडु के 25 वें राज्यपाल नियुक्त हुए, गंगा प्रसाद मेघालय के 17 वें राज्यपाल नियुक्त हुए, सत्यपाल मलिक बिहार के 35वें राज्यपाल नियुक्त हुए
- उत्तराखंड सरकार ने विद्युत आपूर्ति हेतु ‘सौर ब्रीफ़केस‘ नामक परियोजना का शुभारंभ किया
- साहित्य नोबेल पुरस्कार 2017 अंग्रेजी उपन्यासकार काजुओ इशिगुरु को चयनित किया
- भारतीय स्टेट बैंक के 25 वें अध्यक्ष रजनीश कुमार नियुक्त हुए
- प्रथम भारतीय नागरिक विश्व स्वास्थ्य संगठन में डायरेक्टर जनरल के पद पर डॉ सौम्या स्वामीनाथन नियुक्त
- भारत में सबसे साफ सुथरी जगह “स्वछता ही सेवा” के तहत श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर, मदुरई घोषित हुआ
- प्रथम भारतीय महिला अपर्णा कुमार ने “माउंट मानसल्ल” पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया
नवम्बर करेंट अफेयर्स PDF फाइल का विवरण
- जिस तरह के प्रश्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पूछे जाने की सम्भावना है उन्ही प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए नवम्बर करेन्ट अफेयर्स 2017 पीडीएफ फाइल में प्रश्न पूछे गए है तथा सभी प्रश्नों के उत्तर की पूरी जानकारी भी दी गई है l
- नीचे दिया हुआ डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर के नवम्बर 2017 करेन्ट अफेयर्स पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं l
- पीडीएफ फाइल साइज़ : 1 mb (मात्र एक एमबी)
- पीडीएफ फाइल पेज : 37
- मूल्य : 15/-
यह भी जरुर पढ़ें ↓
नवम्बर 2017 करेंट अफेयर्स PDF फाइल Preview
याद रखें कोड : papagk1117ca
यह भी ध्यान दें ↓
- यदि नवम्बर 2017 करेन्ट अफेयर्स सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हो तो नीचें कमेंट कर के पूछ सकते हैं l
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो तुरंत कमेंट कर के हमें बताएं l
- हर महीने करेन्ट अफेयर्स नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए Subscribe करें l
You can comment here...We will reply shortly...