सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओ में आयु सम्बंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं जैसे कि रेलवे , एसएससी , बीएसएफ, पुलिस और भी आने प्रतियोगिता परीक्षाओ में आयु सम्बंधित प्रश्न पूछे जातें हैं l हमने पिछले पोस्ट में आयु सम्बंधित संख्यात्म योग्यता PDF फाइल को पोस्ट किया गया था l इस पोस्ट को देखे कर आप आयु सम्बंधित प्रश्न को हल करना आसानी से सीख जाएंगे l नीचे दो प्रश्न और उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए हैं , तथा इस पोस्ट में 40 और भी अन्य आयु सम्बंधित प्रश्न दिए गए है जिन को आप हल कर के आसानी से सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफल हो सकते हो l
यह भी जरुर पढ़े ↓
(2x + 2) + 2x + x = 27
5x = 25
x = 5.
B की आयु = 2x = 10 वर्ष
Q- 2) एक व्यक्ति अपने पुत्र से 24 वर्ष बड़ा है , दो वर्ष बाद उसकी आयु उसके पुत्र की आयु का दोगुना हो जायेगी ! उसके पुत्र की वर्तमान आयु है ?
माना पुत्र की आयु x वर्ष . तब , व्यक्ति की आयु = (x + 24) वर्ष .
(x + 24) + 2 = 2(x + 2)
x + 26 = 2x + 4
x = 22 वर्ष
यह भी जरुर पढ़े ↓
- आयु सम्बंधित संख्यात्म योग्यता PDF फाइल
- LCM और HCF के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए
- कैलेंडर रीजनिंग के प्रश्न उत्तर परीक्षा उपयोगी - Calendar
- संख्यात्मक योग्यता : LCM और HCF फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल परीक्षा उपयोगी
Q- 1) A की आयु B से दो वर्ष अधिक है , जबकि B की आयु C से दोगुनी है ! यदि उन तीनो की आयु का योग 27 वर्ष है , तब B की आयु कितनी है ?
माना C की आयु x वर्ष . तब , B की आयु = 2x वर्ष . Aकी आयु = (2x + 2) वर्ष .(2x + 2) + 2x + x = 27
5x = 25
x = 5.
B की आयु = 2x = 10 वर्ष
Q- 2) एक व्यक्ति अपने पुत्र से 24 वर्ष बड़ा है , दो वर्ष बाद उसकी आयु उसके पुत्र की आयु का दोगुना हो जायेगी ! उसके पुत्र की वर्तमान आयु है ?
माना पुत्र की आयु x वर्ष . तब , व्यक्ति की आयु = (x + 24) वर्ष .
(x + 24) + 2 = 2(x + 2)
x + 26 = 2x + 4
x = 22 वर्ष
- Q -> एक पिता अपने पुत्र की आयु से दोगुनी आयु का है | 20 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र से 12 गुना अधिक थी | पिता की वर्तमान आयु कितने वर्ष है ? > 44
- Q -> दस वर्ष पहले रवीना की उम्र प्रमिला की उम्र की आधी थी | यदि आज दोनो की उम्रों का अनुपात 3:4 है तो उनकी वर्तमान उम्रों का योग कितना होगा ? > 35
- Q -> एक पिता की आयु का अपने पुत्र की आयु से अनुपात 4:1 है | उनकी आयु का गुणनफल 196 है | 5 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा ? > 11:4
- Q -> दस वर्ष पहमे राम की आयु 20 वर्ष के बाद की आयु की एक तिहाई थी तो राम की वर्तमान आयु कितनी है ? > 25
- Q -> पिता एवं पुत्र की वर्तमान आयु का योग 52 वर्ष है | 4 वर्ष के बाद पिता की आयु पुत्र की आयु की पांच गुनी होगी | तो पुत्र की वर्तमान आयु क्या है ? > 6
- Q -> A,B,C की औसत आयु 28 वर्ष है | तथा 4 वर्ष पूर्व उनकी आयु के मध्य अनुपात 4:3:2 था | तो 6 वर्ष बाद B की आयु क्या होगी ? > 28
- Q -> A और B की आयु का अनुपात 2:3 है | यदि 10 वर्ष बाद यह अनुपात 3:4 हो जाए तो उनकी वर्तमान आयु क्या है ? > 20,30
- Q -> दिनेश व आयुष की आयु का अनुपात 7:4 है | यदि दिनेश की आयु मुकेश से 18 वर्ष अधिक हो तो आयुष की आयु क्या है ? > 24
- Q -> एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्ष से अधिक आयु के है और उनमें 75% पुरूष है तथा शेष स्त्रियां हैं | यदि 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष -श्रमिकों की संख्या 1350 हो, तो कारखाने के कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है ? > 3000
- Q -> दो भाइयों की वर्तमान आयु का अनुपात 1:2 है तथा 5 वर्ष पहले यह अनुपात 1:3 था | 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा ? > 3:5
- Q -> वर्तमान में लव तथा कुश की आयु का अनुपात 6:5 है | किन्तु 15 वर्षों बाद उनकी आयु का अनुपात 9:8 हो जाएगा | तदनुसार लव की वर्तमान आयु कितनी है ? > 30
- Q -> 16 वर्ष पहले मेरे दादा की आयु उस समय की मेरी आयु से 8 गुना अधिक थी अब से 8 वर्ष बाद उनकी आयु मेरी आयु की तीन गुनी होगी | 8 वर्ष पहले मेरी आयु और मेरे दादा की आयु का अनुपात क्या था ? > 1:2
- Q -> 4 वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 2: 3 था तथा अब से 4 वर्ष पश्चात् यह अनुपात 5:7 हो जाएगा | उनकी वर्तमान आयु है ? > 36 वर्ष और 52 वर्ष
- Q -> एक पिता की आयु का उसके पुत्र की आयु से अनुपात 4:1 है | उनकी आयु का गुणनफल 196 है | 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ? > 11:4
- Q -> दो छात्रों की आयु का अनुपात 3:2 है |उनमें से एक दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है | छोटे छात्र की आयु कितनी है ? > 10
- Q -> 4 लड़्कों की औसत आयु 20 वर्ष है | उनमें एक नया लड्का शामिल होता है तब उनकी नई औसत आयु 21 वर्ष हो जाती है | तदनुसार उस नए लड़के की आयु कितनी है ? > 25
- Q -> राजू की आयु उसके भाई की आयु के दोगुनी से 4 वर्ष कम है | उसकी आयु ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन -सा समीकरण सही प्रतिनिधित्व करता है ?
- 2 -> 2x-4
- Q -> आयुष की आयु 40 वर्ष है और मोनू की आयु 60 वर्ष है कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3:5 था ? > 10
- Q -> मैं अपने पुत्र से तिगुनी आयु का हूं | 15 वर्षों मैं मे अपने पुत्र की दोगुनी आयु का हो जाऊंगा | तदनुसार हम दोनों की आयु का योग कितना है ? > 60
- Q -> A तथा B की वर्तमान आयु 4:5 के अनुपात में है तथा 5 वर्ष बाद वे 5:6 अनुपात में होगी | A की वर्तमान आयु है ? > 20
- Q -> तीन लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा उनकी आयु 3:5:7 के अनुपात में है | सबसे छोटी लड़की की आयु है ? > 12
- Q -> A तथा B की औसत आयु 30 वर्ष है B तथा C की औसत आयु 32 वर्ष है और C तथा A की औसत आयु 34 वर्ष है C की आयु कितनी है ? > 36
- Q -> तीन लड़कों की औसत आयु 18 वर्ष है तथा उनकी आयु का अनुपात 2:3:4 है तो सबसे छोटे लड़के की आयु क्या है ? > 12
- Q -> किसी परिवार में पिता और माता की औसत आयु 35 वर्ष है पिता माता तथा उनके एकमात्र पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष है पुत्र की आयु कितनी है ? > 11
- Q -> पांच साल पूर्व P और Q की औसत आयु 15 साल थी आज P, Q और R की औसत आयु 20 साल है 10 साल बाद R की उम्र क्या होगी ? > 30
- Q -> 36 छात्रो की एक कक्षा की औसत आयु 18 वर्ष है! यदि एक शिक्षक की आयु जोड़ दी जाए तो औसत आयु बढकर 19 वर्ष हो जाती है! शिक्षक की आयु कितनी है? > 55
- Q -> किसी परिवार में पिता और माता की औसत आयु 35 वर्ष है पिता माता तथा उनके एकमात्र पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष हैं पुत्र की आयु कितनी है ? > 11
- Q -> किसी परिवार में पिता तथा माता की औसत आयु 38 वर्ष है जबकि पिता, माता तथा उनकी इकलौती लड़की की औसत आयु 28 वर्ष है, तो लडकी की आयु क्या होगी ? > 8
- Q -> 20 लड़कियों के एक ग्रुप की औसत आयु 15 वर्ष है तथा 25 लड़्कों के एक-दूसरे ग्रुप की औसत आयु 24 वर्ष है | दोनों ग्रुपों के मिलने से बने ग्रुप की औसत आयु होगी ? > 20
- Q -> एक कक्षा के 20 लडकों की औसत आयु 12 वर्ष है| 5 नये लडकों को कक्षा में प्रवेश दिया जाता है जिनकी औसत आयु 7 वर्ष है |कक्षा के लडकों की औसत आयु होगी ? > 11
- Q -> 8 व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष बढ जाती है जब उनमें से एक व्यक्ति जिसकी आयु 24 है, के स्थान पर एक नए व्यक्ति को लाया जाता है| नए व्यक्ति की आयु है ? > 44
- Q -> पांच वर्ष पहले P, Q तथा R की औसत आयु 25 वर्ष थी एवं सात वर्ष पहले Q तथा R की औसत आयु 20 वर्ष थी तो P की वर्तमान आयु है ? > 36
- Q -> A और B की औसत आयु 30 वर्ष और B तथा C की औसत आयु 26 है | A तथा C की आयु का अन्तर है ? > 8
- Q -> 5 लडकों की औसत आयु 12 वर्ष है, तो अन्य लडकों की औसत आयु 16 वर्ष है |सभी 8 लडकों की औसत आयु होगी ? > 108/8
- Q -> चार वर्ष पहले A,B,C की औसत आयु 25 वर्ष थी | चार वर्ष पहले B तथा C की औसत आयु 21 वर्ष थी | A की वर्तमान आयु है ? > 37
- Q -> एक परिवार के 5 सदस्यों की औसत आयु 21 वर्ष है | यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 5 वर्ष है, तो सबसे छोटे सदस्य के जन्म के समय, परिवार की औसत आयु क्या होगी ? > 20
- Q -> तीन लड़कों को औसत आयु 16 वर्ष है, यदि इनकी आयु का अनुपात 4:5:7 हो, तो सबसे छोटे लड्के की आयु कितनी है ? > 12
- Q -> एक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 25 वर्ष है | यदि परिवार के मुखिया की आयु भी सम्मिलित कर दी जाये तो औसत आयु 20% बढ जाती है | मुखिया की आयु क्या है ? > 50
- Q -> 5 वर्ष पहले A,B,C और D की औसत आयु 45 वर्ष थी | यदि x को शामिल कर लिया जाए, तो इन पांचों की वर्तमान औसत आयु 49 वर्ष हो जाती है | X की वर्तमान आयु है ? > 45
यह भी ध्यान दें ↓
- यह पोस्ट को शेयर जरुर करें l
You can comment here...We will reply shortly...