सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में संख्यात्मक (Aptitude) प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं, उन सभी प्रश्नों का विशलेषण कर के हमने टॉप 50 समय और कार्य से सम्बंधित प्रश्नों का संग्रह किया है जो अक्सर सभी सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में पूछे जाते हैं l यह सभी प्रश्न आने वाली सभी परीक्षाओं में आपके बहुत ही मददगार प्रश्न होंगे l
यह भी जरुर देखें ⇣
- आयु सम्बंधित प्रश्न और उत्तर प्रतियोगिता परीक्षाओ में आने वाले
- LCM और HCF के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए
- कैलेंडर रीजनिंग हिंदी में PDF फाइल - Calendar Reasoning
- संख्यात्मक योग्यता : LCM और HCF फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल परीक्षा उपयोगी
- Q -> A तथा B किसी कार्य को अलग-अलग क्रमशः 20 दिन तथा 30 दिन में पूरा कर सकते हैं | उन्होंने कुछ समय तक एक साथ मिलकर कार्य किया, तत्पश्यात् B कार्य छोड़कर चला गया | यदि शेष कार्य को A ने 10 दिन में पूरा किया हो तो B ने कितने दिन तक कार्य किया ? -> 6 दिन
- Q -> एक आदमी एक औरत तथा एक लड़का किसी कार्य को क्रमश 20 दिन , 30 दिन तथा 60 दिन में पूरा कर सकते हैं | 2 आदमियों तथा 8 औरतों की उस कार्य को पूरा करने में सहायता करने के लिए कितने लड़के काम पर रखे जाऍं ताकि कार्य 2 दिन में पूरा हो सके ? -> 8
- Q -> एक आदमी तथा एक औरत मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं | अकेला आदमी उस कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकता है | एक औरत कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकेगी ? -> 40
- Q -> A अकेला किसी कार्य को 18 दिन तथा B अकेला 15 दिन में पूरा कर सकता है | B ने अकेले इस कार्य पर 10 दिन काम किया तथा उसके बाद कार्य छोड़ दिया | शेष कार्य को A अकेला कितने और दिनों में पूरा करेगा ? -> 6 दिन
- Q -> 12 व्यक्ति किसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं | इस कार्य के 8 गुने कार्य को इससे आधे समय में पूरा करने के लिए ऐसे ही कितने व्यक्ति/व्यक्तियों की जरुरत पड़ेगी ? -> 192
- Q -> राकेश और राहुल एक कार्य 8 दिनों में पूरा कर लेते हैं | वही कार्य राहुल तथा मनोज 24 दिनों में कर सकते हैं, जबकि मनोज तथा राकेश वही काम 60/7 दिनों में करते हैं | केवल मनोज उसे कितने दिनों/समय में करेगा ? -> 60
- Q -> किसी कार्य को करने में A की दक्षता B से आधी है तथा C की दक्षता A तथा B की कुल कार्य क्षमता से आधी है | यदि C अकेले इस कार्य को 40 दिनों में पूर्ण करते हैं तो तीनों व्यक्ति मिलकर काम को कितने दिनों में सम्पन करेगे ? -> 40/3 दिनों
- Q -> राहुल तथा नरेन्द्र मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं | राहुल अकेला उसे 20 दिन में पूरा कर सकता है | यदि नरेन्द्र हर रोज सिर्फ आधा (1/2) दिन काम करे, तो राहुल और नरेन्द्र मिलकर उसी कार्य को कितने दिन में संपन करेंगे ? -> 15 दिन
- Q -> A , B की तुलना में तीन गुना सक्षम कारीगर हैं| इसलिए वह एक कार्य B की तुलना में उससे 60 दिन कम में पूरा कर लेता हैं | तदनुसार वे दिनों मिलकर वह कार्य कितने दिनों में कर सकते हैं ? -> 45/2 दिन
- Q -> P तथा Q द्वारा एक कार्य 12 दिनों में पूरा कर लिया जाता हैं और Q तथा R द्वारा 15 दिनों में एवं R तथा P द्वारा 20 दिनों में तदनुसार अकेला P उसे कितने दिनों में पूरा कर सकता है ? -> 30 दिन
- Q -> तपस, मिहिर से दुगुनी तेजी से कार्य करता हैं | यदि वे दोनों मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में पूरा करें तो तपस अकेले उसी काम को कितने टाइम में पूर्ण करेगा ? -> 18 दिन
- Q -> एक कार्य पूरा करने में A को B की तुलना में 10 दिन कम लगते हैं | यदि A तथा B दोनों मिलकर वह कार्य 12 दिनों में पूरा कर सकते हों तो अकेले B को वह कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा ? -> 30 दिन
- Q -> 20 आदमी अथवा 24 औरतें किसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं | यदि 30 आदमी तथा 12 औरतें उस कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी लें तो काम कितने दिनों/समय में पूरा हो पाएगा ? -> 10 दिन
- Q -> यदि राजू तथा राकेश मिलकर किसी कार्य को 12 दिन, राकेश तथा मनोज मिलकर 15 दिन और मनोज तथा राजू मिलकर 20 दिन में पूरा करते हैं तो अकेले राकेश उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर पाएगा ? -> 20 दिन
- Q -> A किसी कार्य को 12 दिन में कर सकता हैं| B,A से 60% कुशल है | वही काम करने के लिए अकेले B को लगेंगे ? -> 15/2 दिन
- Q -> 8 पुरूष और 12 लड़के एक कार्य 16 दिनों में कर सकते हैं | तदनुसार 12 पुरूष और 6 लड़के वही कार्य कितने दिनों में कर पाएंगे ? -> 8 दिन
- Q -> 30 कामगार किसी कार्य को 36 दिन में पूरा कर सकते हैं | 30 दिन के बाद कुछ और कामगार लगाए गए तथा कार्य 2 दिन पहले पूरा कर लिया गया | कितने नए कामगाए कार्य पर लगाए गए ? -> 15
- Q -> A किसी कार्य को 2 दिन में तथा B , 3 दिन में पूरा कर सकता है| C की सहायता से उन्होंने मिलकर उसे 1 दिन में पूरा कर लिया | C अकेला उस कायु को पूरा करने में कितना समय लेगा ? -> 6 दिन
- Q -> A तथा B मिलकर किसी कार्य को 72 दिन में B तथा C मिलकर 120 दिन में तथा A तथा C मिलकर 90 दिन में पूरा कर सकते हैं | A, B, तथा C मिलकर उसको पूरा करने में कितना समय लेगें ? -> 60 दिन
- Q -> 2 पुरूष और 5 महिलाऍं एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं | 5 पुरूष और 2 महिलाऍं उसी काम को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं | केवल 3 महिलाऍं उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकती हैं ? -> 36 दिन
- Q -> A और B अकेले एक काम को क्रमशः 12 दिन और 15 दिन में कर सकते हैं | A काम शुरू करता है और 6 दिन बाद B भी काम को मिलकर समाप्त करने के लिए आ जाता है | काम पर B ने वस्तुतः कितने दिन काम किया ? -> 10/3 दिन
- Q -> सोनू एक काम को 18 दिन में पूरा कर सकता है और महेश उसी काम को सोनू से आधे समय में पूरा कर सकता है | वे दोनों एक साथ मिलकर एक दिन में काम का कितना भाग पूरा कर सकते है ? -> 1/6
- Q -> अजय तथा हंसराज एक साथ मिलकर एक काम को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं | उन्होंने एक साथ 20 दिनों तक काम किया एवं उसके बाद हंसराज ने काम छोड़ दिया | अजय ने शेष बचे हुए काम को 20 दिनों में पूरा किया | अजय अकेले उस काम को पूरा कर सकता हैं ? -> 60 दिन
- Q -> गनेश तथा रामनिवास मिलकर किसी कार्य को 3 दिन में पूरा कर सकते है | उन्होंने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया | किन्तु 2 दिन पश्चात् राम निवास ने काम छोड़ दिया | यदि इस प्रकार शेष कार्य को पूरा होने में 2 दिन का समय लगा हो तो राम निवास अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है ? -> 6 दिन
- Q -> मनोज और विक्रम दोनों मिलकर किसी काम को 12 दिन में करते हैं | मनोज अकेला उस काम को 20 दिन में पूरा कर सकता है | अब यदि विक्रम प्रतिदिन केवल आधा दिवस ही काम करता है | तो मनोज और विक्रम मिलकर अब उस काम को कितने दिन में कर सकते हैं ? -> 15 दिन
- Q -> जगदीश कार्य कुशलता में सनी से तिगुना कुशल है और इसीलिए किसी कार्य को पूरा करने में सनी से 60 दिन का समय कम लेता हैं | एक साथ काम करते हुए जगदीश और सनी दोनों मिलकर इस काम को कितने दिन/दिनों में पूर्ण कर पाएंगें ? -> 45/2 दिन
- Q -> लोकेश अकेला किसी कार्य को 18 दिन तथा नरेश अकेला 15 दिन में पूरा कर सकता है | नरेश ने अकेले इस कार्य पर 10 दिन काम किया तथा उसके बाद कार्य छोड़ दिया | शेष कार्य को लोकेश कितने और दिनों में पूरा करेगा ? -> 6 दिनों
- Q -> रानी , पूजा ब अनिता किसी कार्य को क्रमशः 6 दिन, 10 दिन व 12 दिन में कर सकते हैं | यदि अनिता 4 दिन कार्य करके छोड़ दे | तो बचे हुए काम को रानी व पूजा कितने दिनों में कर पाएंगी ? -> 5/2 दिन
- Q -> राम व कमल किसी कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं| यदि अकेला राम उसे 10 दिन में पूरा कर सकता हैं तो बताओ अकेला कमल उसे कितने दिनों में पूरा करेगा ? -> 15 दिन
- Q -> 10 आदमी एक कार्य को 15 दिन में समाप्त कर सकते हैं तथा 15 औरतें इसी कार्य को 12 दिनों में समाप्त कर सकती है 10 आदमी तथा 15 औरतें मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेंगे ?
- -> 20/3 दिन
- Q -> राम एक खेत के 2/5 भाग की फसल को 6 दिन में काट सकता है तथा सीता इस खेत के 1/3 भाग की फसल को 10 दिन में काट सकती हैं राम तथा सीता दोनों मिलकर इस खेत के 4/5 भाग की फसल को कितने दिनों में काटेंगे ? -> 8 दिन
- Q -> मदन तथा दिनेश मिलकर एक कार्य को 30 दिन में समाप्त कर सकते हैं मदन ने इस पर 16 दिन कार्य किया तथा शेष कार्य दिनेश ने 28 दिन में पूरा कर लिया दिनेश इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ? -> 60 दिन
- Q -> अनिल एक कार्य का 1/2 भाग 5 दिन में समाप्त करता है; भोलाराम इस कार्य 3/5 भाग 9 दिन में समाप्त करता है तथा उदय इस कार्य का 2/3 भाग 8 दिन में समाप्त कर सकता है तीनों मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेंगे? -> 4 दिन
- Q -> मयंक 4/5 कार्य को 20 दिन में करता हैं शेष कार्य मयंक और लवली मिलकर 3 दिन में समाप्त कर देते है पूरे कार्य को लवली अकेला कितने दिन में पूरा कर सकता है ? -> 75/2 दिन
- Q -> रवि किसी कार्य को 9 दिन में समाप्त कर सकता हैं यदि मोहन की कार्य क्षमता रवि से 50% अधिक हो तो मोहन इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेगा ? -> 6 दिन
- Q -> अक्षय तथा विजय मिलकर एक कार्य को 10 दिन में समाप्त कर सकते हैं विजय तथा रमेश मिलकर इस कार्य को 15 दिन में और रमेश तथा अक्षय मिलकर इसे 20 दिन में समाप्त कर सकते हैं रमेश अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ? -> 120 दिन
- Q -> राहुल एक कार्य को 4 घण्टे में पूरा कर सकता है | मंगल तथा अनु मिलकर इसे 3 घण्टे में पूरा कर सकते हैं जबकि राहुल तथा अनु मिलकर इसे 2 घण्टे में पूरा कर सकते हैं मंगल अकेला इस कार्य को कितने घण्टे में पूरा करेगा ? -> 12 घण्टे
- Q -> किसी कार्य को करने में A , B से दुगुना तथा C से तिगुना समय लेता हैं तीनों मिलकर इस कार्य को 2 दिन में समाप्त कर लेते हैं B अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ? -> 6 दिन्
- Q -> महेश किसी कार्य को 10 दिन में समाप्त कर सकता है , जबकि दिनेश इसे 15 दिन में समाप्त कर सकता है दोनों मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेंगे ? -> 6 दिन
- Q -> A की कार्य कुशलता B से तिगुनी हैं | यदि B किसी कार्य को करने में A से 20 दिन अधिक समय लेता है तो बताओ A उस कार्य को कुल कितने दिनों में कर सकता है ? -> 10 दिन
- Q -> A काम करने में B से दुगुना कुशल हैं और B काम करने में C से दुगुना कुशल हैं | यदि A और B मिलकर एक काम को 4 दिन में पूरा करते हैं तो C अकेला पूरा करेगा ? -> 24 दिन
- Q -> प्रमोद की कार्य क्षमता मोहन की कार्य क्षमता से 4 गुनी है यदि मोहन किसी कार्य को 20 दिन में कर सकता है तो बताओ दोनों मिलकर उसे कितने दिन में कर सकते हैं ? -> 4 दिन
- Q -> किसी कार्य को A अकेला 16 दिनों मे तथा B अकेला 12 दिनों में पूरा कर सकता है | A से शुरू करते हुए वे एकान्तर दिनों पर कार्य करते हैं | सम्पूर्ण कार्य कितने दिनों में पूरा होगा ? -> 55/ 4दिन
- Q -> A एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है | वे 3 दिन के लिए एक -साथ कार्य करते है और फिर A काम छोड़कर चला जाता है| शेष कार्य को B अकेले कितने दिनों में पूरा करेगा ? -> 12 दिन
- Q -> A तीन - चौथाई समय में B का आधा कार्य करता है | अगर दोनों एक साथ एक काम को पूरा करने के लिए 18 दिन लेते हैं तो B उसे पूरा करने के लिए कितने दिन लेगा ? -> 30 दिन
- Q -> 3 पुरूष और 2 महिलाएऐं एक काम को 15 दिन मे कर सकते है | 2 पुरूष और 3 महिलाऐं उसी काम को 18 दिन में कर सकते है | एक पुरूष और एक महिला को उस काम को करने में कितने दिन लगेगें ? -> 450/11 दिन
- Q -> मनीष और लवली किसी कार्य को क्रमशः 12 दिन व 15 दिन में पूरा कर सकते हैं | प्रारम्भ में मनीष ने 4 दिन कार्य किया | इसके बाद वह कार्य छोड़कर चला जाता है तो बताओ शेष कार्य को अकेला लवली कितने दिनों में पूरा करेगा ? -> 10 दिन
- Q -> महेश तथा लोकेश किसी कार्य को क्रमशः 12 तथा 18 दिन में पूरा कर सकते हैं | महेश कार्य को आरम्भ करता है तथा उसके बाद वे बारी - बारी से एक -एक दिन कार्य करते हैं तो कार्य कितने समय में पूरा होगा ? -> 43/3 दिन
- Q -> किसी कार्य को पूरा करने में आयुष , हर्ष से 50 % अधिक समय लेता है | यदि दोनों मिलकर वे इस कार्य को 18 दिन में पूरा करें तो हर्ष अकेले उसे कितने समय में पूरा करेगें ? -> 45 दिन
यह भी ध्यान दें ⇣
- यह "समय और कार्य के Top 50 प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए" पोस्ट को नीचे दिए शेयर के बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
5 comments
commentsअ और ब 12 घंटे और 15 घण्टे में 1 काम करते है। यदि वे बारी बारी एक एक घण्टे के लिय काम करते है तो वह काम कितने घन्टे मे पुरा होगा?
Reply53/4
ReplyA और B+C किसी काम को करने में बराबर समय लगाते हैं A+B 10दिन में जबकिC अकेला15 दिन में कर सकता है तो B अकेला कितने दिन में करेगा।
ReplyA किसी काम के 33 % भाग को 10 दिनों में कर सकता है और B उसी काम के 66 % भाग को 8 दिनों में कर सकता है । दोनों ने एक साथ मिलकर 8 दिनों तक काम किया । शेष काम को C ने अकेले 3 दिनों में पूरा कर दिया । A और C एक साथ मिलकर मूल काम के भाग को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
ReplyGood
ReplyYou can comment here...We will reply shortly...