सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपको Aptitude में घातांक और करणी भी जरुर आना चाहिए जिस से की आप परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सकें l इस पोस्ट में हम घातांक और करणी को कम समय में हल करने के लिए घातांक और करणी की पीडीएफ फाइल दी गई है l
घातांक : किसी संख्या का उसी में जितनी बार गुना करते हैं उतने को उस संख्या का घात (Power और Indices) कहते हैं और उस संख्या को आधार कहते हैं l घातांक से सम्बंधित प्रश्नों का हल कुछ निश्चित नियमों और सूत्रों के द्वारा ही संभव है जिन्हें जानना अति आवश्यक है l घातांक से सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम और सूत्र नीचे पीडीएफ फाइल में दिए गए हैं l
करणी : करणी किसी संख्या के मूल लेने का संकेत चिन्ह है l कोई संख्या यदि करणी में लिखी हो, तो इसका अर्थ है कि उस संख्या का मूल निकलना है l करणी से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण सूत्र नीचे पीडीएफ फाइल में दिए गए हैं l
यह भी जरुर देखें↓
यह भी ध्यान दें↓
घातांक : किसी संख्या का उसी में जितनी बार गुना करते हैं उतने को उस संख्या का घात (Power और Indices) कहते हैं और उस संख्या को आधार कहते हैं l घातांक से सम्बंधित प्रश्नों का हल कुछ निश्चित नियमों और सूत्रों के द्वारा ही संभव है जिन्हें जानना अति आवश्यक है l घातांक से सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम और सूत्र नीचे पीडीएफ फाइल में दिए गए हैं l
करणी : करणी किसी संख्या के मूल लेने का संकेत चिन्ह है l कोई संख्या यदि करणी में लिखी हो, तो इसका अर्थ है कि उस संख्या का मूल निकलना है l करणी से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण सूत्र नीचे पीडीएफ फाइल में दिए गए हैं l
यह भी जरुर देखें↓
- आयतन शंकु और क्षेत्रफल से सम्बंधित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता परीक्षा उपयोगी
- क्षेत्रफल, आयतन और परिमाप ट्रिक्स और फार्मूला PDF फाइल सभी परीक्षाओ के लिए
- समय और कार्य: फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल - Time and Work
- LCM और HCF के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए
घातांक और करणी by मन की गणित
- पीडीएफ फाइल साइज़ : 2 mb
- कुल पेज : 34
यह भी ध्यान दें↓
- यह संख्यात्मक घातांक और करणी PDF पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
1 comments:
commentsNice
ReplyYou can comment here...We will reply shortly...