भारत में कर्मचारी चयन आयोग हर साल लाखो सरकारी नौकरी निकलती है l कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण संख्यात्मक प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं l ये सभी प्रश्न एसएससी की परीक्षा में बहुत ही उपयोगी होते हैं तथा भविष्य में आने वाली परीक्षाओं में भी बहुत ही उपयोगी होंगे l इन प्रश्नों के साथ आप एसएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं l
यह भी जरुर देखें ↓
- Q. तीन वार्षिक परीक्षाओं में, जिनमें प्रत्येक का योगांक 500 है, एक विद्यार्थी को प्रथम एवं द्वितीय वार्षिक परीक्षाओं में औसत अंक क्रमशः 45% और 55% प्राप्त हुए, 60% का समग्र औसत प्राप्त करने के लिए तीसरी वार्षिक परीक्षा में उसे कितने अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं? - 400
- Q. 20 मीटर प्रति सेकण्ड की चाल से चलने वाली कार को 360 कि.मी. की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा? - 5 घण्टे
- Q. एक 2 अंकों वाली संख्या में दहाई के स्थान का अंक इकाई के स्थान के अंक से 3 अधिक है। यदि अंकों का योग 7 हो तो निश्चित रूप से संख्या क्या है? - 25
- Q. श्रेणी "975 , 864 , 753 , 642 , ..........." की अगली संख्या क्या है?- 531
- Q. श्रेढ़ी 3, 6, 9, 18, 27, 54, ... की अगली संख्या होगी - 81
- Q. एक पाठशाला में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5 : 3 है, उनमें से यदि 50 लड़के महाविद्यालय छोड़ दें और 50 लड़कियाँ आ जाएँ तो उनका अनुपात 9 : 7 हो जाता है, तो उस पाठशाला में लड़कों की संख्या कितनी हैं?- 500
- Q. मोहन किसी काम को सोहन की अपेक्षा दोगुनी गति से करता है, यदि दोनों मिलकर उस काम को 12 दिनों में पूरा करते हैं तो अकेला सोहन उस काम को कितने दिनों में कर लेता?- 36
- Q. एक पति और उसकी पत्नी की आयु 6:5 के अनुपात में है तथा उनकी आयु का योग 44 वर्ष है। 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा?- 8:07
- Q. 60 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से दौड़ रही एक ट्रेन अपने से दोगुने प्लेटफॉर्म को 32.4 सेकण्ड में पार करती है। प्लेटफॉर्म की लम्बाई कितनी है?- 180 मीटर
- Q. यदि किसी आयत की लम्बाई 25 प्रतिशत बढ़ जाए और चौड़ाई 20 प्रतिशत कम हो जाए तो उसके क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा?- क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहेगा
- Q. 7:13 के प्रत्येक पद में कितना जोड़ा जाये कि नई संख्याएँ 2:3 हो जाएँ?- 2
- Q. एक दरी रु.175.50 में 17% लाभ पर बेची गई, दरी का क्रय मूल्य क्या है? - रु.150
- Q. गुलाब के 8 पौधे एक पंक्ति में एक दूसरे से 3 फुट की दूरी पर हैं, पहले तथा आठवें पौधे के मध्य कुल कितने फुट की दूरी है? - 21 फुट
- Q. यदि रु.10000 की राशि 10% वार्षिक ब्याज की दर से उधार दी जाती है तो उसका चक्रवृद्धि ब्याज होगा - रु.2100
- Q. 42 व्यक्ति मिलकर किसी काम को 18 में पूरा करते हैं, उसी काम को 21 दिन में पूरा करने के लिए कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?- 36
- Q. 10 बिल्लियाँ 10 सेकंड में 10 चूहे पकड़ती हैं तो कितनी बिल्लियाँ 100 सेकंड में 100 चूहे पकड़ेंगी? - 10
- Q. एक दरी रु.175.50 में 17% लाभ पर बेची गई, दरी का क्रय मूल्य क्या है?- रु.150
- Q. कितने समय में रु.1500.00 का मिश्रधन 5% वार्षिक व्याज की दर से रु.1725.00 हो जाएगा?- 3 वर्ष
- Q. मोहन की आमदनी रु.8000 से रु.11200 हो गई, उसकी आमदनी में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?- 40%
- Q. एक संस्था के कार्य करने वाले पुरुष तथा महिलाओं के बीच का अनुपात 7 : 3 है। नये भर्ती हुए 240 पुरुष और महिला कर्मचारियों के बीच का अनुपात 5 : 7 है। नये भर्ती हुए कर्मचारियों के संस्था में सम्मिलित हो जाने के बाद संस्था में पुरुष और महिला के बीच क्या अनुपात होगा?- 6 : 5
- Q. 0.75 के बराबर होता है - 75%
- Q. किसी संख्या में 15 घटाने पर वह संख्या अपने से 20 प्रतिशत कम हो जाती है, उस संख्या का 40 प्रतिशत है - 30
- Q. 18 महिलाएँ एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकती हैं और 12 पुरुष उसी काम को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं। 8 पुरुष और 8 महिलाएँ उस काम को कितने दिन में पूरा करेंगी?- 9 दिन
- Q. तीन वार्षिक परीक्षाओं में, जिनमें प्रत्येक का योगांक 500 है, एक विद्यार्थी को प्रथम एवं द्वितीय वार्षिक परीक्षाओं में औसत अंक क्रमशः 45% और 55% प्राप्त हुए, 60% का समग्र औसत प्राप्त करने के लिए तीसरी वार्षिक परीक्षा में उसे कितने अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं?- 400
- Q. सुनील ने रु.200 जमा करके अपना बचत खाता खुलवाया। बचत खाते में 4 प्रतिशत की दर से प्रति छः माह में ब्याज दिया गया। साल पूरा होने पर उसके खाते का शेष कितना होगा?- रु.208.08
- Q. 40000 रुपये की राशि पर तीन वर्ष के अन्त में साधारण ब्याज 12000 रुपये हैं, इसी अवधि में इसी दर पर इसी राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?- 13240
- Q. 5 व्यक्तियों के एक परिवार में प्रति व्यक्ति औसत आय रु.1000 प्रतिमाह है। यदि उनमें से किस एक व्यक्ति की आय में रु.12000 प्रतिवर्ष की वृद्धि हो जाए तो उस परिवार में प्रति व्यक्ति औसत मासिक आय कितनी होगी?- रु.1200
- Q. एक पाठशाला में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5 : 3 है, उनमें से यदि 50 लड़के महाविद्यालय छोड़ दें और 50 लड़कियाँ आ जाएँ तो उनका अनुपात 9 : 7 हो जाता है, तो उस पाठशाला में लड़कों की संख्या कितनी हैं?- 500
- Q. किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रयमूल्य का 4/3 गुना है, तो लाभ का प्रतिशत कितना है?- 33 1/3 %
- Q. श्याम अपने मासिक वेतन का 55% राशन पर, 15% घर किराये पर, 10% बच्चों के स्कूल फीस पर तथा 5% अन्य कार्यों पर खर्च करता है। यदि वह प्रति माह रु.600 की बचत कर लेता है तो उसका मासिक वेतन कितना है?- रु.4000
- Q. 14 छात्रों के प्राप्तांक का औसत 71 था किन्तु बाद में पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 के बजाय 42 और एक अन्य छात्र के प्राप्तांक 32 के स्थान पर 74 चढ़ा दिये गए थे, सुधार कर लेने के पश्चात् सही औसत क्या होगा?- 59
- Q. यदि समान क्षमता वाले 15 पंप एक टंकी को 7 दिनों में भर सकते हैं, तो उसी टंकी को 5 दिनों में भरने के लिए कितने अतिरिक्त पंपों की आवश्यकता होगी?- 6
- Q. 5 व्यक्तियों के एक परिवार में प्रति व्यक्ति औसत आय रु.1000 प्रतिमाह है। यदि उनमें से किस एक व्यक्ति की आय में रु.12000 प्रतिवर्ष की वृद्धि हो जाए तो उस परिवार में प्रति व्यक्ति औसत मासिक आय कितनी होगी?- रु.1200
- Q. 12 मिनट के बराबर होता है - 1/5 घंटा
- Q. किसी धन पर साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर रु.8 है, यदि समय 2 वर्ष तथा ब्याज दर 4% हो तो वह धन कितना है?- 5000
- Q. यदि 24 आदमी एक काम को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो उसी काम को 6 दिन में पूरा करने के लिए कितने आदमियों की आवश्कता होगी?- 32
- Q. 6 पुरुष या 10 महिलाएँ किसी कार्य को 18 दिन में पूरा करते हैं तो 3 पुरुष और 5 महिलाएँ उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?- 18 दिन
- Q. एक बस में यात्रा करने वालों में 6 व्यक्ति तमिल, 15 व्यक्ति हिन्दी और 6 व्यक्ति गुजराती बोलने वाले हैं। इस समूह का कोई भी व्यक्ति कोई अन्य भाषा नहीं बोल सकता। यदि इस समूह के 2 व्यक्ति दो भाषाएँ तथा 1 व्यक्ति तीनों भाषाएँ बोल सकता है तो इस समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं?- 24
- Q. अपनी सामान्य चाल की ३/४ चाल से चलने पर कोई आदमी अपने कार्यालय अपने सामान्य समय की तुलना में २० मिनट की देरी से पंहुचता है I उसके द्वारा अपने कार्यालय में पहुँचने में लिया जाने वाला सामान्य समय है?- 60 मिनट
- Q. श्रेढ़ी 4/9, 9/20, 19/42 का अगला क्रम होगा - 39/86
- Q. यदि एक मोबाइल सेट का मूल्य 25% बढ़ जाए तो नये मूल्य को कितने प्रतिशत घटाया जाए कि मूल्य मूल स्तर पर वापस आ जाए?- 20%
- Q. राम ने एक घड़ी रु.175.50 में बेची और उसे 17 प्रतिशत का लाभ हुआ। घड़ी की खरीदी कीमत क्या है?- रु.150.00
- Q. 25 का 0.25 प्रतिशत है - 0.0625
- Q. श्रीनिवास की मासिक आय 7500 रुपया है। यदि वह अपनी मासिक आय का 50% राशन में, 15% कपड़ों पर, 10% मकान के किराये पर तथा 15% अन्य कामों में खर्च करता है, तो उसकी मासिक बचत कितनी है?- रु.750
- Q. यदि किसी संख्या का 200%, 90 हो तो उस संख्या का 40% कितना होगा?- 18
- Q. 0.75 के बराबर होता है - 75%
- Q. 180 कि.मी./घण्टा बराबर है - 50 मीटर/सेकण्ड के
- Q. पाँच सदस्यों वाली एक समूह के सदस्यों की औसत उम्र 20 वर्ष है, समूह में एक नया सदस्य जुड़ जाने के बाद भी सदस्यों की औसत उम्र 20 वर्ष ही रहती है। नये सदस्य की उम्र क्या है?- 20 वर्ष
- Q. पाँच संख्याओं का औसत 12 है तथा अंतिम तीन संख्याओ का औसत 14 है तो पहली दो संख्याओ का औसत क्या है?- 9
- Q. राकेश अपने पाँच मित्रों के साथ एक होटल में गया उसके पाँच साथियों ने औसत 5 रूपये खर्च किये मुकेश ने औसत से 2 रूपये अधिक खर्च किये बताइए की कुल खर्च कितना हुआ?- 32
- Q. किसी परिवार के 7 सदस्यों की औसत आय 18 वर्ष है। यदि परिवार के सबसे बड़े सदस्य को छोड़ दिया जाये तो बाकी सदस्यों की आयु का औसत 5 वर्ष कम हो जाता है। परिवार के सबसे बड़े सदस्य की आयु क्या है?- 48 वर्ष
- Q. 6 पुरुष या 10 महिलाएँ किसी कार्य को 18 दिन में पूरा करते हैं तो 3 पुरुष और 5 महिलाएँ उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?- 27 दिन
- Q. 45 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से चलने वाली रेलगाड़ी को 124 कि.मी. की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?- 2 घण्टे 45 मिनट
- Q. 14 छात्रों के प्राप्तांक का औसत 71 था किन्तु बाद में पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 के बजाय 42 और एक अन्य छात्र के प्राप्तांक 32 के स्थान पर 74 चढ़ा दिये गए थे, सुधार कर लेने के पश्चात् सही औसत क्या होगा?- 59
- Q. 3/5 का 4/3 + 2/3 का 3/10 = - 1
- Q. एक परिवार शिक्षा, किराया, दूध और खाने पर व्यय इस प्रकार है कि पहली मद के व्यय अगले मद पर दूना हो जाता है। यदि शिक्षा पर व्यय रु.80 है तो परिवार की कुल मासिक आमदनी कितनी है?- रु.1200
- Q. एक पति और उसकी पत्नी की आयु 6:5 के अनुपात में है तथा उनकी आयु का योग 44 वर्ष है। 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा?- 8:07
- Q. यदि समान क्षमता के 15 पंप एक टंकी को 7 दिनों में भर सकते हैं, तो उसी टंकी को 5 दिनों में भरने के लिए कितने अतिरिक्त पंपों की आवश्यकता होगी?- 6
- Q. राम और श्याम की आयु का अनुपात 3:2 है, यदि श्याम राम से 5 वर्ष छोटा हो तो श्याम की उम्र कितनी है?- 10 वर्ष
- Q. यदि X : Y = 3 : 4 तथा Y : Z = 6 : 5 हो, तो Z : X कितना होगा?- 9 : 10
- Q. यदि 125 विद्यार्थियों ने एक परीक्षा दी और 8% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए तो उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या क्या होगी?- 115
- Q. सात सदस्यीय एक परिवार की औसत आयु 18 वर्ष है। यदि परिवार के सबसे बड़े सदस्य को छोड़ दिया जाए तो बाकी सदस्यों की औसत आयु 5 वर्ष कम हो जाती है। परिवार के सबसे बड़े सदस्य की आयु कितनी है?- 48 वर्ष
- Q. एक बस में यात्रा करने वालों में 6 व्यक्ति तमिल, 15 व्यक्ति हिन्दी और 6 व्यक्ति गुजराती बोलने वाले हैं। इस समूह का कोई भी व्यक्ति कोई अन्य भाषा नहीं बोल सकता। यदि इस समूह के 2 व्यक्ति दो भाषाएँ तथा 1 व्यक्ति तीनों भाषाएँ बोल सकता है तो इस समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं?- 24
- Q. एक वर्ग की भुजा को दुगुना कर दिया जाये तो उनके क्षेत्रफल में अनुपात क्या होगा?- 1 : 4
- Q. कितना धन 12% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार में दी जाए कि प्रति माह रु.600 ब्याज प्राप्त हो सके?- रु.60000
यह भी ध्यान दें ↓
- यह SSC की परीक्षा के लिए महत्पूर्ण संख्यात्मक प्रश्न उत्तर पोस्ट को नीचे दिए फेसबुक बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
1 comments:
commentsSolution of question no 20
ReplyYou can comment here...We will reply shortly...