सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में बहुत ही मुख्य चैप्टर होता है समय, चाल और दुरी का यह संख्यात्मक प्रश्नों के पूछे जाने पर समय, चाल और दुरी के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं l इस पोस्ट में समय, चाल और दुरी के प्रश्नों को हल करने के लिए पीडीएफ फाइल उपलब्ध की गयी है नीचे डाउनलोड कर सकते हैं l
चाल क्या होती है ?
किसी पिण्ड के द्वारा इकाई समय में तय की गई दूरी को उसकी चाल कहते हैं।
चाल = दूरी/समय
दूरी = चाल × समय और
समय = दूरी/चाल
तीन प्रकार के मात्रक (Units)
समय: सेकेण्ड, मिनट, घंटा
दूरी: मीटर, किलोमीटर
चाल: किमी/घंटा, मीटर/सेकेण्ड
यह भी जरुर देखें ↓
इकाई रूपांतरण करने का फार्मूला
1 किमी/घंटा = 5/18 मीटर/सेकेण्ड
1 मीटर/सेकेण्ड = 18/5 किमी/घंटा
1 किमी/घंटा = 5/8 मील/घंटा
1 मील/घंटा = 22/15 फुट/सेकेण्ड
औसत चाल क्या होती है ?
किसी पिण्ड के द्वारा तय की गई कुल दूरी तथा उस दूरी को तय करने में लगे कुल समय के अनुपात को उस पिण्ड की औसत चाल कहते हैं।
आपेक्षिक चाल (Relative Speed) क्या होती है ?
जब कोई दो गतिशील पिंड विपरीत दिशा में जा रही हो तो उसकी आपेक्षिक चाल उन दोनों पिंडों की चालों का योग होता है। इसके विपरीत यदि दोनों पिंड एक ही दिशा में जा रही हो तो उनका आपेक्षिक चाल उन दोनों पिंडों की चालों का अंतर होता है।
उदाहरण द्वारा समझें :
जब दो ट्रेनें विपरीत दिशा में क्रमशः x किमी/घंटा और y किमी/घंटा के चाल से गतिमान हो तो उनकी आपेक्षिक गति (x + y) होगी। दूसरी स्थिति में जब वही दो ट्रेने समान दिशा में गतिमान हो तो उनकी आपेक्षिक गति (x – y) होगी।
यह भी ध्यान दें
चाल क्या होती है ?
किसी पिण्ड के द्वारा इकाई समय में तय की गई दूरी को उसकी चाल कहते हैं।
चाल = दूरी/समय
दूरी = चाल × समय और
समय = दूरी/चाल
तीन प्रकार के मात्रक (Units)
समय: सेकेण्ड, मिनट, घंटा
दूरी: मीटर, किलोमीटर
चाल: किमी/घंटा, मीटर/सेकेण्ड
यह भी जरुर देखें ↓
- LCM और HCF के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए
- कैलेंडर रीजनिंग हिंदी में PDF फाइल - Calendar Reasoning
- समय और कार्य: फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल - Time and Work
- क्षेत्रफल वर्ग शंकु के टॉप 50 प्रश्न सभी प्रतियोगिता परीक्षा उपयोगी
इकाई रूपांतरण करने का फार्मूला
1 किमी/घंटा = 5/18 मीटर/सेकेण्ड
1 मीटर/सेकेण्ड = 18/5 किमी/घंटा
1 किमी/घंटा = 5/8 मील/घंटा
1 मील/घंटा = 22/15 फुट/सेकेण्ड
औसत चाल क्या होती है ?
किसी पिण्ड के द्वारा तय की गई कुल दूरी तथा उस दूरी को तय करने में लगे कुल समय के अनुपात को उस पिण्ड की औसत चाल कहते हैं।
आपेक्षिक चाल (Relative Speed) क्या होती है ?
जब कोई दो गतिशील पिंड विपरीत दिशा में जा रही हो तो उसकी आपेक्षिक चाल उन दोनों पिंडों की चालों का योग होता है। इसके विपरीत यदि दोनों पिंड एक ही दिशा में जा रही हो तो उनका आपेक्षिक चाल उन दोनों पिंडों की चालों का अंतर होता है।
उदाहरण द्वारा समझें :
जब दो ट्रेनें विपरीत दिशा में क्रमशः x किमी/घंटा और y किमी/घंटा के चाल से गतिमान हो तो उनकी आपेक्षिक गति (x + y) होगी। दूसरी स्थिति में जब वही दो ट्रेने समान दिशा में गतिमान हो तो उनकी आपेक्षिक गति (x – y) होगी।
1. समय, चाल और दुरी पीडीएफ फाइल
- पीडीएफ फाइल साइज़ : 5 mb
- कुल पेज : 63
2. चाल, समय और दुरी की Hand Written PDF फाइल
- पीडीएफ फाइल साइज़ : 2 mb
- कुल पेज : 10
3. चाल और दुरी PDF फाइल
यह भी ध्यान दें
- यह समय चाल और दूरी टिप्स और ट्रिक्स की PDF फाइल पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
You can comment here...We will reply shortly...