आज का युग कंप्यूटर का तेज़ी से बढ़ने वाला युग है l कंप्यूटर पर टाइपिंग की speed तेज़ी होनी चाहिए तभी आप कंप्यूटर पर कोई काम जल्दी से जल्दी कर सकते हैं l आज हम इस पोस्ट में बताएँगे कि keyboard पर आप किस तरह टाइपिंग की speed तेज़ कर सकते हो l सरकारी नौकरी की अधिकतर नौकरी में टाइपिंग speed मांगी जाती है जैसे स्टेनोग्राफर, LDC, हेड कांस्टेबल, crpf, cisf, dsssb, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, ट्रांसलेटर जैसे अनेक पोस्ट के लिए टाइपिंग speed मांगी जाती है l लगभग सभी टाइपिंग speed परीक्षा में टाइपिंग करने का समय 10 मिनट का दिया जाता है l हम इस पोस्ट में टाइपिंग speed से संबधित पीडीएफ फाइल भी दे रहे हैं जिन्हें पढ़ कर आप आसानी से टाइपिंग speed बढ़ाने में मदद मिलेगी l
इंग्लिश भाषा में टाइपिंग की Requirement
कंप्यूटर keyboard पर टाइपिंग की speed इंग्लिश भाषा में 35 की मांगी जाती है यानि 1 मिनट में 35 शब्द टाइप किया जाना चाहिए व प्रत्येक शब्द औसतन 5 letter का होना चाहिए, साथ ही 10500 KDPH होनी चाहिए, KDPH का मतलब होता है कि 1 घंटे में औसतन (Average) 10500 key दबाएँ (pressed) किए जाने चाहिए l KDPH की फुल form Key Depression Per Hour होती है l
हिंदी भाषा में टाइपिंग की Requirement
हिंदी में टाइपिंग के लिए दो प्रकार के Font की demand की जाती है पहला kruti dev और दूसरा mangal font हैं l परीक्षा में हिंदी में टाइपिंग की speed 30 की मांगी जाती है, साथ 9000 KDPH व 5 key depression एक शब्द के लिए औसतन मांगी जाती है l
यह भी जरुर देखें ↓
टाइपिंग speed को बढ़ाने के लिए टिप्स
यह भी ध्यान दें ↓
इंग्लिश भाषा में टाइपिंग की Requirement
कंप्यूटर keyboard पर टाइपिंग की speed इंग्लिश भाषा में 35 की मांगी जाती है यानि 1 मिनट में 35 शब्द टाइप किया जाना चाहिए व प्रत्येक शब्द औसतन 5 letter का होना चाहिए, साथ ही 10500 KDPH होनी चाहिए, KDPH का मतलब होता है कि 1 घंटे में औसतन (Average) 10500 key दबाएँ (pressed) किए जाने चाहिए l KDPH की फुल form Key Depression Per Hour होती है l
हिंदी भाषा में टाइपिंग की Requirement
हिंदी में टाइपिंग के लिए दो प्रकार के Font की demand की जाती है पहला kruti dev और दूसरा mangal font हैं l परीक्षा में हिंदी में टाइपिंग की speed 30 की मांगी जाती है, साथ 9000 KDPH व 5 key depression एक शब्द के लिए औसतन मांगी जाती है l
यह भी जरुर देखें ↓
- परीक्षा मंथन किताब (Book) फ्री हिंदी में PDF फाइल
- Active voice को Passive voice में कैसे बनाये जानिए हिंदी में
- सामान्य विज्ञान (साइंस) GK PDF फाइल परीक्षा उपयोगी
- SSC की तैयारी के लिए किताबें (Books) महत्वपूर्ण उपयोगी
टाइपिंग speed को बढ़ाने के लिए टिप्स
- Typing करते समय सीधे होकर बैठे, पीठ झुककर बिल्कुल नहीं बैठना चाहिए l
- Typing के प्रत्येक बटन "Key" को हल्के से Stroke से टाइप करना चाहिए, यानि अंगूठे और उँगलियों के द्वारा keyboard के बटन को हल्के से दबाकर टाइप करना चाहिए l
- शब्द गलती हो जाने पर "Backspace" key का प्रयोग नहीं करना चाहिए, हो सके तो भूल ही जाओ की गलती हो जाने पर backspace का बटन है l
- आपको हमेशा टाइपिंग प्रेक्टिस अख़बार के मेटर को टाइप कर के तैयारी करनी चाहिए क्यूकि अख़बार में नए - नए वर्ड मिलेंगे l
- यदि आप keyboard को देख- देख के टाइपिंग करते हो तो आपकी speed 20 wpm से अधिक नहीं हो पाएगी l प्रेक्टिस के दौरान कोशिश किया करे कि आप keyboard को ना देखें l
- जिस पेज के मैटर को टाइप करना है उसको हमेशा अपनी बाई (Left) की तरफ रखें l मैटर का उदाहरण जैसे आप अख़बार में से टाइपिंग कर रहे हो तो वह एक प्रकार से मैटर है l
- Typing करते समय गलती न होने का पूरा ध्यान रखें l यह बात अपने दिमाग में बैठा ले कि टाइप करते वक्त कोई भी गलती नहीं होने चाहिए l
- अगर कोई शब्द गलत हो गया है तो उस शब्द को छोड़ कर अगले शब्द टाइप करें और न ही उस शब्द को पूरा करना चाहिए बल्कि उसके अगले शब्द को Type करना चाहिए l
- टाइपिंग करते समय Keyboard तथा छप रहे मैटर (Desktop को) को नहीं देखना चाहिए, सिर्फ जिस मैटर को टाइप करना हो उसे ही देखना चाहिए l
- Type करते समय किसी प्रकार की बात नहीं करें और नहीं किसी और विषय वास्तु के बारे में सोचें व दिमाग और मन को शांत रखकर व ध्यानपूर्वक टाइपिंग करना चाहिए l
- टाइपिंग की परीक्षा देने से पहले सिर्फ एक घंटा अभ्यास करना चाहिए l
- टाइपिंग की परीक्षा देने से पहले अच्छी तरह हाथ को धुलकर साफ साफ कपडे से पोंछ लेना चाहिए l
- बड़े नाखूनों को काट लेना चाहिए क्यूकि जब टाइपिंग करते हैं तो हो सकता है कि आप गलती से गलत key दबा दो l
- परीक्षा देने से पहले keyboard की सभी key दबा कर चेक कर लें कहीं कोई key ख़राब तो नहीं है यदि कोई की ख़राब है तो तुरंत अध्यापक को बताकर keyboard बदलवाए l
- सरकारी नौकरी की टाइपिंग परीक्षा 10 मिनट की होती है और इन 10 मिनट से पहले आपको अध्यापक 5 मिनट मैटर को पढ़ने के लिए देते हैं तो मैटर को सही ढ़ंग से पढ़ें और पूरा पढ़ने के बाद ही टाइपिंग की परीक्षा दें l उन शब्दों को पहचान लें जो आपके लिए कठिन हो सकते हैं या टाइप करना मुश्किल होते हो l
- हमेशा दोनों हाथ के अंगूठे से ही space key को दबाया करें l
- जब दायें हाथ से कोई capital letter लिखना हो तो बाएं हाथ से Shift key का प्रयोग किया करें और जब बाएं हाथ से कोई letter capital में लिखना हो तो दायें हाथ के Shift key का प्रयोग किया करें l ध्यान रहे Shift key और Enter key हमेशा कनिष्ठा ऊँगली से ही दबाएँ करें l
- दायें हाथ की तर्जनी ऊँगली को J key पर रखें और बाएं हाथ की तर्जनी ऊँगली को F key पर रखें l नीचे फोटो दी गयी है देखें ↓
Sneh टाइपिंग बुक हिंदी में PDF फाइल
- पीडीएफ फाइल साइज़ : 16 mb
- कुल पेज : 44
यह भी ध्यान दें ↓
- इस पोस्ट को नीचे दिए फेसबुक के शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l
You can comment here...We will reply shortly...