भारत की नदियों का सामान्य ज्ञान की पीडीएफ फाइल इस पोस्ट दी गयीं हैं l नदियों से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के सेक्शन में अवश्य पूछा जाता है l भारत में अनेक सारी नदियाँ हैं इनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए क्यूकि इस से सम्बंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं में नदियों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं l इस पीडीएफ फाइल में भारत की सभी प्रमुख नदियों के बारे में बताया गया है तथा नदियों के जल विवाद जो एक राज्य से दुसरे राज्य से नदी जल विवाद होता है व भारत के पडोसी देशों के साथ नदी के जल विवाद और इन नदी जल विवाद में अब तक क्या - क्या हो चूका है क्या होने के संबावना है यह सब इस पीडीएफ फाइल में बताया गया हैं l
- भारत में लगभग 400 नदियाँ हैं, जिसमें 14 बड़ी नदियाँ हैं l
- कोई नदी जितने क्षेत्र का जल लेकर समुन्द्र में मिलती है उसे उस नदी का बेसिन या द्रोणी कहा जाता है l यदि बेसिन 20,000 k.m. से बड़ी है तो ऐसी नदियों को बड़ी नदी कहते हैं तथा जिन नदियों का बेसिन 20,000 k.m. से छोटी हो तो ऐसी नदियों को छोटी नदी कहा जाता है l
- किसी नदी में मिलने वाली सभी छोटी नदियों को उसकी सहायक नदी कहा जाता है l
- यदि कोई नदी दो शाखाओं में विभाजित हो जाती है तो वे शाखाएं वितरिका कहलाती हैं l
- नदी जिस क्षेत्र में समाप्त होती है उसे उसका मुहाना कहते हैं l
- मैदानी क्षेत्रों से प्रवाहित होने वाली नदियाँ अपने साथ सिल्ट या गाद लेकर चलती हैं तथा समुन्द्र तट पर इस सिल्ट से डेल्टा का निर्माण करती हैं l गंगा - ब्रह्मपुत्र द्वारा निर्मित सुंदरवन डेल्टा विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है l
- यदि नदी पथरीले इलाके से प्रवाहित होती है तो डेल्टा के स्थान पर एश्चुअरी का निर्माण करती है l नर्मदा - ताप्ती एश्चुअरी का निर्माण करती हैं l
- यदि नदी दो पर्वतों के मध्य प्रवाहित होती है तो rift valley का निर्माण करती है l नदी दिन प्रतिदिन इसे गहरा करती जाती हैं जिसे गार्ज कहते हैं l नर्मदा नदी, विध्य और सतपुड़ा के मध्य rift valley का निर्माण करती हैं l
- गंगा उद्गम के समय भागीरथी के नाम से जानी जाती है l देवप्रयाग में अलकनंदा के मिलने से गंगा का जन्म होता है इस नदी को 3 भागों में विभक्त किया जाता है l
- पूर्ववर्ती अपवाह : ये नदियाँ अपने मार्ग की बाधाओं को काटकर आगे बढ़ती है l हिमालय की नदियाँ इसी प्रकार की हैं l
- अपवर्ती अपवाह : ये नदियाँ ढ़ाल की ओर बढ़ती हैं प्रायद्वीप नदियाँ इसी श्रेणी में आती हैं l
You can comment here...We will reply shortly...