जीवविज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l विज्ञान की यह एक महत्वपूर्ण इकाई है l बायोलॉजी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय है l बायोलॉजी के प्रश्न्नों का उत्तर देने के लिए व जानकारी के लिए हमने इस पोस्ट में नीचे जीवविज्ञान से सम्बंधित पीडीएफ फाइल दी है l इस पीडीएफ फाइल में जीवविज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर नजर डाली गयी है तथा चित्रों का प्रयोग कर के दिखाया गया है l इस बायोलॉजी पीडीएफ फाइल में विशेष तथ्य कोशिका विज्ञान, कोशिका विभाजन, अनुवांशिक पदार्थ, DNA संरचना, डीएनए एवं RNA में प्रमुख अंतर आदि l
जीव विज्ञान से सम्बंधित कुछ तथ्य :
जीव विज्ञान से सम्बंधित कुछ तथ्य :
- किसी जीव के किसी लक्षण विशेष के परिवर्धन का नियन्त्रण 'जीन' करता है l
- वंशागति का भौतिक आधार क्रोमोसोम को कहा जाता है l
- लैमार्क ने उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिध्दान्त प्रतिपादित किया था l
- T-TNA की खोज राबर्ट होली ने की थी l
- अनुवांशिकी अध्ययनों में सर्वाधिक अध्ययन दोस्रोफिला नामक कीट पर किया गया है l
- गर्भवस्था में लिंग परिक्षण हेतु Barr Body का अध्धयन किया जाता है l
Biology Hand Written PDF file preview
You can comment here...We will reply shortly...