दिल्ली का सामान्य ज्ञान परीक्षा उपयोगी

दिल्ली का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
  • जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली का लिंगानुपात कितना है - 868
  • दिल्ली की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 2001 - 2011 के अनुसार कितनी है - 21.2%
  • दिल्ली में 2011 जनगणना के अनुसार सर्वधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है - उत्तर-पश्चिम
  • दिल्ली में कुल ग्रामीण जनसंख्या ( जनसंख्या 2011 के अनुसार) है - 4,19,319
  • साक्षरता डॉ के आधार पर दिल्ली का स्थान देश के राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशो में है - 6 व
  • वर्ष 1966 में दिल्ली के श्रीनिवासपुरी से प्राप्त शिलालेख किस काल का निर्धारित किया गया है - मौर्य कल
  • पहली बार दिल्ली में कहाँ से कहाँ तक दिल्ली मेट्रो चली थी - शाहदरा से तिस हजारी तक
यह भी जरुर देखें ↓
दिल्ली के सल्तनतकालीन शासको के सन्दर्भ में सामान्य ज्ञान
  • किसका मकबरा सल्तनतकालीन पहला एसा मकबरा है, जिसमे शुध्द इस्लामी शैली वाले 'मेहराब' का प्रयोग किता गया है - बलबन
  • किस शासक ने सर्वप्रथम दिल्ली को राजधानी बनाया था - इल्तुतमिश
  • दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना का निर्माण किया - अलाउद्दीन खिलजी
  • किस शासक ने दिल्ली में रोहतासगढ़ का किला बनवाया, जो पुराना किला के नाम से प्रसिद्ध है - शेरशाह
  • उतर्वारती मुगल स्थापत्य का सबसे बेहतरीन निर्माण सफ्तारजंग का मकबरा का पर है - दिल्ली
  • किस शासक ने दिल्ली से अपनी राजधानी स्थानांतरित कर आगरा को राजधानी बनाया था - सिकन्दर लोदी
  • किस सिख गुरु की हत्या ओरंगजेब ने दिल्ली में करवा दी थी - गुरु तेगबहादुर सिघं
  • तोमर शासको ने कब दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया - 736 ई.
  • चंदरबरदाई ने किसे 'पृथ्वीराज रासो' में दिल्ली का वास्तविक संस्थापक मन है - अनंगपाल-ll
  • अलाई दरवाजा का निर्माण किस शासक ने करवाया था - अलाउद्दीन खिलजी
  • दिल्ली सल्तनत का कौन सा शासक 'लाख्बख्श ' के नाम से विख्यात है - कुबुबुद्दीन ऐबक
  • दिल्ली के किस शासक ने स्वयं को 'जनता का चरवाह' कहा था - अलाउद्दीन खिलजी
  • शेरशाह ने किस मुगल शासक को पराजित कर दिल्ली की सत्ता को हासिल किया - हुमायूँ
delhi ka samanya gyan hindi me pariksha upyogi
यह भी जरुर देखें ↓


ब्रिटीश शासनकाल में दिल्ली का सामान्य ज्ञान
  • प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सेना के 90,000 शहीद हुए जवानों की याद में बना इंडिया गेट कब बनकर तैयार हुआ था - वर्ष 1931 में
  • लुटियंस द्वारा डिज़ाइन की गई 'लुटियंस दिल्ली' का उद्घाटन 13 फरवरी 1931 को किस वायसराय ने किया था - लार्ड इर्विन
  • मेरठ के विद्रोही सैनिको ने किस दिन दिल्ली में प्रवेश कर 'सैन्य परिषद' का गठन किया - 11 मई 1857
  • ब्रिटिश सेना ने किस दिन पुनः दिली पर अधिकार कायम किया - 20 दिसम्बर 1857 में
  • कब ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्रज्ञ घोषित करने के लिए 'दिल्ली दरबार' का आयोजन किया गया - 1876
यह भी ध्यान दें ↓
  • यह सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में पूछे जाने की सम्भावना है उन्ही प्रश्नों को सम्मलित किया गया है l
  • यह दिल्ली का सामान्य ज्ञान को नीचे Facebok, Whatsapp के बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
  • यह दिल्ली का सामान्य ज्ञान भविष्य में Update होता रहेगा l

I am CEO and Owner of PapaGK. I like write General Knowledge and Current Affairs for government job preparation article in Hindi language. If you like our website, Subscribe on Youtube now.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

You can comment here...We will reply shortly...