Question Paper : उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल 22 मई 2017 उत्तर सहित

उत्तराखंड राज्यस्व डिपार्टमेंट

  • आवेदन आरंभ : 23 दिसम्बर 2015
  • पोस्ट : लेखपाल और पटवारी
  • कुल पोस्ट : 464
  • आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग : Rs. 300/-  SC/ST : Rs. 150/-
  • परीक्षा तिथि : 22 मई 2017
  • कुल प्रश्न : 200
  • प्रश्न पत्र उत्तर : उपलब्ध
  • प्रश्न पत्र PDF फाइल साइज़ : 2 mb

uttrakhand or patwari or lekhpal

यह भी ध्यान दें ↓
उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल प्रश्न पत्र के मत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
6. भारतीय मानक समय का निर्धारण किस देशांतर से होता है? -82.5 पूर्व
7. 'पाक जल संधि' का सम्बन्ध है - भारत और श्रीलंका
9. कौनसा ओपरेशन 'उत्तराखंड' से सम्बंधित है ? -ओपरेशन सूर्य हॉप
10. कौन-सा शहर काँच कुटीर उध्योग के लिए प्रसिद है ? -वाराणसी
32. अलकनंदा और ...... नदी का संगम प्रयाग में होता है -मंदकिनी
35. रहस्यमयी झील के रूप में भी जाना जाता है -रूप कुंद
37. कंप्यूटर शब्दावली में BCD है -Binary coded decimal
42. कॉम्पैक्ट डिस्क में कौनसी तकनीक का इस्तेमाल होता है -लेजर
44. उत्तराखंड के गाँधी के नाम से जाना जाता है -इंद्रमणि बदोनी
53. किस को उत्तराखंड का 'उबलता ताल' कहा जाता है -बाया ताल
58. 'गदर पार्टी' का संस्थापक कौन था -लाला हरदयाल
61. अंग्रेजो में कौन था जिसने सर्वप्रथम भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था -चार्ल्स विकिल्स
62. लिंगराज मंदिर कहाँ अवस्थित है -भुवनेश्वर
77. RDX का एक अन्य नाम है -साइक्लोनाइट
85. किसने 'अयोध्या : 6 दिसम्बर, 1992' नामक पुस्तक लिखी ? -पी. वी. नरसिघ राव
83. भारत के उच्चतम न्यायलय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति निहित है - संसद
116. उत्तराखंड के प्रधम राज्यपाल थे -सुरजीत सिंह बरनाला
149. किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारतरत्न से सम्मानित किया गया - खान अब्दुल गफ्फार खां
प्रश्न पत्र Preview
credit : success mirror patrika

ध्यान दें
  • यह प्रश्न पत्र को नीचे दिए बटन से फेसबुक, ट्विटर आदि पर जरुर शेयर करें l
  • यदि प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे कमेंट कर के जरुर बताए l

I am CEO and Owner of PapaGK. I like write General Knowledge and Current Affairs for government job preparation article in Hindi language. If you like our website, Subscribe on Youtube now.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

You can comment here...We will reply shortly...